welcome to my business
Hindi News - breakingsindianews latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports, business
Wednesday, 18 July 2018
Sunday, 1 July 2018
Monsoon Beauty Kit: अपने बैग में जरूर रखें ये 5 चीज़ें
मॉनसून में चेहरे पर मौजूद ऑयल की वजह से पूरे दिन चिपचिप और लंबे समय तक ऐसे रहने पर पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसका नतीजा होता है एक्ने और पिंपल्स.

मॉनसून में चहरे का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. क्योंकि इस मौसम चेहरे पर ध्यान ना देने का नतीजा होता है ढेर सारे एक्ने और पिंपल्स. खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए ये मौसम काफी दिक्कतें लेकर आता है. चेहरे पर मौजूद ऑयल की वजह से पूरे दिन चिपचिप और लंबे समय तक ऐसे रहने पर पोर्स बंद हो जाते हैं. वहीं, नॉर्मल और ड्राय स्किन टाइप वाले लोगों को भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए इस मौसम खास ध्यान रखें कि जितना कम हो सके उतने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और जो भी प्रोडक्ट्स लगाते हों उन्हें ध्यान से चुनें. वहीं, अगर आपको नहीं मालूम कि मॉनसून में आपको ब्यूटी बैग में किन चीज़ों को रखना चाहिए, तो नीचे दी गई लिस्ट देखें.
मॉनसून में इन 4 तरीकों से रखें अपने बालों का खयाल
काजल
मॉनसून की उमस भरी गर्मी की वजह से चेहरा डल और बेजान लगने लगता है. चेहरे को इन्सटेंट ग्लो देने और डलनेस हटाने के लिए स्मज फ्री काजल लगाएं.

मैट सनस्क्रीन
गर्मी या सर्दी ही नहीं मॉनसून में भी सनस्क्रीन की जरुरत पड़ती है. इसे चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों पर भी लगाएं. यानी उन सभी एरिया पर जो बारिश के मौसम में खुले रहेंगे. इससे स्किन अपना नैचुरल ऑयल नहीं खोएगी.

लिप बाम या मैट लिपस्टिक
काजल की ही तरह लिपस्टिक भी आपके चेहरे से डलनेस हटाने का काम करती है. दोस्तों से मिलना हो या आउटिंग पर जाना हो, अच्छे ब्रैंड और स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक जरूर लगाएं. अगर लिपस्टिक ना लगाती हो तो बैग में अच्छे ब्रैंड का लिप बाम जरूर रखें और इसे रेगुलर दिन में दो से तीन बार लगाएं. क्योंकि फटे और चैप्ड लिप्स लुक खराब करते हैं.

हेयर सीरम
मॉनसून में चेहरे के बाद बालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. क्योंकि इस मौसम में ज्यादा भीगने और उमस के कारण आपके स्कैप्ल में नमी रहती है. इस वजह से बाल भी ज्यादा टूटते हैं और मॉइश्चर के चलते बाल चमक खोकर बेजान लगने लगते हैं.

बॉडी लोशन
मॉनसून में जरूरी है स्किन के नैचुरल ऑयल को बरकरार रखा जाए. इसीलिए हाथों को जब भी धोएं मॉइश्चराइज़ जरूर लगाएं. साथ ही रोज़ाना नहाने के बाद पूरी बॉडी पर भी मॉइश्चराइज़ लगाएं.

by-ndtv
Subscribe to:
Posts (Atom)
loading...