Sunday 17 September 2017

हार्दिक पंडया ने फिर दिखया जलवा एक दिवसी मैच में एक ही ओवर लगाए लगातार तीन गेंदों तीन छक्के


हार्दिक  पंडया ने फिर दिखया जलवा एक दिवसी मैच में एक ही ओवर लगाए लगातार तीन गेंदों तीन छक्के-
महेंद्र सिंह धोनी  के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए के 118 रनों की पाटर्नशिप से करायी टीम इंडिया के वापसी

इस मैच में हार्दिक पंड्या ने दोहरा प्रदर्शन किया. उन्‍होंने पहले बल्‍लेबाजी में हाथ दिखाते हुए पांच चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 83 रन की धुआंधार पारी खेली और फिर ऑस्‍ट्रेलिया के दो बल्‍लेबाजों को पेवेलियन  का रास्ता दिखया।  कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के 79 रन और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट के मदद से भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी।

टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट  गंवा कर 281 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 83 रन तो महेंद्र सिंह धोनी ने जेड 79 रन।  हार्दिक पांड्या ने मैच में सिर्फ 66 गेंदों में 83 रनों की जबर्दस्‍त पारी खेली पारी में पांड्या ने 5 चौके और 5 छक्के जड़े।

No comments:

Post a Comment

loading...