Monday 18 September 2017

सेंचुरी लगते ही धोनी शामिल हुए सचिन के क्लब में

ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ लगाई  'सेंचुरी' के साथ धोनी शामिल हुए सचिन के क्लब में। 


मैदान पर कदम रखते ही पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे।  जब धोनी मैदान पर आये तो उस वक्त भारतीय टीम ने मैच में 64 रन पर 4 विकेट खो कर बड़ी मुसीबत में थी।  धोनी मैच में अपनी पारी के खेलने के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। 

धोनी ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर  छठे विकेट के लिए 118 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।  इन मुश्किल हालात में महेंद्र सिंह धोनी ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। यह धोनी का वनडे में 66वां अर्धशतक था।  जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने अभी तक कुल मिलाकर उन्होने 100 हो गए है  (टेस्ट में 33, वनडे में 66 और टी-20 इंटरनेशनल में 1)

टीम इंडिया को मुश्किल हालातो  हुए रविवार को जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 फिफ्टी लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इन आंकड़े को छुआ है। वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में  यह उपलब्धि हासिल करने वाले में धोनी 14वें बल्लेबाज हैं।

100 इंटरनेशनल फिफ्टी के क्लब में शामिल बल्लेबाज (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल)

1. सचिन तेंदुलकर, 664 मैच, 782 पारी, 164 फिफ्टी

2. कुमार संगकारा, 594 मैच, 666 पारी, 153 फिफ्टी

3. जैक कैलिस, 519 मैच, 617 पारी, 149 फिफ्टी

4. रिकी पोटिंग, 560 मैच, 668 पारी, 146 फिफ्टी

5. राहुल द्रविड़, 509 मैच, 605 पारी, 146 फिफ्टी

6.महेला जयवर्धने, 652 मैच, 725 पारी, 136 फिफ्टी

7. इंजमाम उल हक, 499 मैच, 551 पारी, 129 फिफ्टी

8. शिवनारायण चंद्रपॉल, 454 मैच, 553 पारी, 125 फिफ्टी

9. ब्रायन लारा 430 मैच, 521 पारी, 111 फिफ्टी

10. सौरव गांगुली, 424 मैच, 488 पारी, 107 फिफ्टी

11. सनथ जयसूर्या, 586 मैच, 651 पारी, 103 फिफ्टी

12. एबी डिविलियर्स, 404 मैच, 462 पारी, 102 फिफ्टी

13. एलन बॉर्डर, 429 मैच, 517 पारी, 102 फिफ्टी

14. एमएस धोनी, 470 मैच, 472 पारी, 100 फिफ्टी


No comments:

Post a Comment

loading...