Saturday 23 September 2017

फर्स्ट इम्प्रेशन: जियो फोन में कॉलिंग सुपर फास्ट, मूवी आसानी से स्ट्रीम हो रहीं


जियो फोन कुछ जगह मिलना शुरू हो चुका है। 1500 रुपए जमा करके मिलने वाले इस फोन का फर्स्ट इम्प्रेशन सामने आ चुका है।कई ऐसी बातें हैं जो जियो फोन को खास बनाती हैं। हम बता रहे हैं जियो फोन का फर्स्ट इम्प्रेशन।

जाने कैसा है जियो फोन
  • जियो फोन साइज में छोटा है, जिससे इसे पकड़ने में बिल्कुल परेशानी नहीं होती।
  • आप उंगलियां कीपैड के हर एक कार्नर तक एकदम आसानी से पहुंचती हैं।
  • फोन की बॉडी में जिस प्लास्टिक का यूज किया गया है, उसकी क्वालिटी भी अच्छी है।
  • रबर बटन का फीडबैक क्विक है।
  • इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई जिसका रिजोल्यूशन 240x320 पिक्सल का है।
  • स्क्रीन में दो फंक्शन बटन हैं। D-pad के साथ एक बटन सेंटर में है। कॉल एंड डिसकनेक्ट बटन है और नंबर पेड है।
  • जियो फोन में चार्जिंग के लिए Micro-USB पोर्ट दिया गया है।
  • यह 2000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। फोन Nano-SIM स्लॉट के साथ microSD कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • जियो फोन में dual-core प्रॉसेसर दिया गया है। इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसलिए आपको स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगाना ही होगा।
  • जियो फोन नए KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में कॉलिंग की स्पीड बहुत फास्ट है। यह Jio VoLTE network पर रन करता है। हालांकि फोन में hotspot का फीचर आपको नहीं मिल पाएगा।
  • इसमें Jio Apps पहले से इंस्टॉल आएंगे। इनमें JioMusic, JioTV, JioCinema और दूसरे ऐप होंगे। इसमें फेसबुक और यूट्यूब आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
  • वॉइस कमांड से आप इसमें कॉल और मैसेज भेजने का काम कर सकते हैं। इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी वॉइस कमांड का फीचर काम कर रहा है।
  • JioMusic के साथ ही JioCinema और JioTV भी इसमें अच्छा काम कर रहे हैं। इसमें तीन घंटे की मूवी आसानी से स्ट्रीम की जा सकती है लेकिन फोन का स्क्रीन साइज कम होने के कारण मूवी देखने में शायद आपको मजा नहीं आएगा।

No comments:

Post a Comment

loading...