Thursday 28 December 2017

खतरनाक बीमारी के कारण घोड़ों को मारा जा रहा, इंसानों को भी खतरा हो सकता है इस बीमारी से-पढ़े पूरी खबर


इस खतरनाक बीमारी के कारण मारा जा रहा घोड़ों को, इंसानों को भी खतरा

दिल्ली के घोड़ों में ग्लेंडर्स नाम की बीमारी फ़ैल रही है. इसकी चपेट में आए सात घोड़ों को पशुपालन विभाग ने बेहोशी की दवा देकर मार दिया. बताया जा रहा है कि यदि राजधानी में किसी अन्य घोड़े में भी यह लक्षण दिखा तो उसे भी मार दिया जाएगा। 

इस खतरनाक बीमारी के कारण मारा जा रहा घोड़ों को, इंसानों को भी खतरा

विशेषज्ञों के अनुसार, यह इंफेक्शन इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक है. इसके इंसानों में भी फैलने का डर है. इसी वजह से सरकार ने पशुपालन विभाग को घोड़ों को मारने का आदेश दिया है। 

राजा गार्डन स्थित पशुपालन केंद्र ने कुछ समय पहले घोड़ों के 13 सैंपल जांच के लिए हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीआई) भेजे थे। 
इस खतरनाक बीमारी के कारण मारा जा रहा घोड़ों को, इंसानों को भी खतरा

यहां 13 में से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें पशुपालन विभाग ने बेहोशी का दवा देकर मार दिया. इस बारे में वेटेरनरी डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र गौड़ का कहना है कि यह संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है और इसके इलाज की प्रक्रिया लंबी है। 

गौरतलब है कि ग्लेंडर्स पशुओं और इंसानों एक संक्रामक रोग है. इस बीमारी के बैक्टेरिया सेल में प्रवेश कर जाते हैं. इलाज से भी यह पूरी तरह नहीं मरते हैं. ऐसे में दूसरे जानवर और इंसान भी इससे संक्रमित हो जाते हैं। 

इस खतरनाक बीमारी के कारण मारा जा रहा घोड़ों को, इंसानों को भी खतरा

By- Aajtak


देश दुनिया की ताजा खबरों से अवगत रहने के लिए हमारे पेज को तुरंत लाइक और इस महतवपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर  न भूले ताजा खबरों 

No comments:

Post a Comment

loading...