Wednesday 22 November 2017

जाने कौन-कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, फॉलो करे इन 4 स्टेप्स को और पता करें

जाने कौन देख रहा है हमारी फेसबुक प्रोफाइल यह पता लगाने के लिए आपको फेसबुक फ्लेटबुक (Facebook Flatbook) का एप इंस्टॉल करना होगा। 


अकसर हमारे मन में यह एक चीज घूमती रहती है कि कही कोई हमारी फेसबुक प्रोफाइल देख रहा है।  इस चीज का सभी के मन में जिज्ञासा रहती है , कौन-कौन लोग रोज आपकी प्रोफाइल देख रहा है या कौन आपकी प्रोफाइल फोटो खोलकर देख रहा है।  इसका पता चल सकता है. वो भी कुछ सरल  स्टेप्स को फॉलो करके आइए जाने


पता करने के लिए क्या करना होगा

कौन हमारी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट कर रहा है इसके लिए आपको फेसबुक फ्लेटबुक (Facebook Flatbook) एप इंस्टॉल करना होगा. गूगल क्रोम पर ये ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको क्रोम एक्टेंशन पर जाना होगा. जिसके बाद आसानी से पता लगा सकते हैं।  आइए अब जानते हैं कैसे करें इसे इंस्टॉल...

इंस्टॉल करने के लिए फॉलो करें ये 4 स्टेप्स

स्टेप 1- फेसबुक फ्लेटबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम में जाकर क्रोम स्टोर सर्च पर Facebook Flatbook पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद एड टू क्रोम पर जाएं. जिसके बाद आपको  'Added to Chrome' दिखाई देगा। 



स्टेप 3- एड होने के बाद आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं. पहले तो आपको ये पुरानी तरह नजर आएगा. लेकिन एक बार रिफ्रेंश करने के बाद फेसबुक बिलकुल अलग नजर आने लगेगा. जहां पहले आप फेसबुक पर ऊपर सारे देख पाते थे. जैसे नोटिफिकेशन, मैसेज और बाकी सेटिंग वो फिर आपको बाएं तरफ दिखने लगेगा और स्क्रीन बड़ी दिखेगी। 



स्टेप 4- जिसके बाद आपको बाएं तरफ कई आइकन नजर आएंगे।  जिसमें आपको दूरबीन जैसा एक आइकन नजर आएगा। जिसके बाद अगर आप वहां क्लिक करेंगे. तो पता लग जाएगा कि कौन आपकी प्रोफाइल को देख रहा है। 

No comments:

Post a Comment

loading...