Tuesday 26 September 2017

नवरात्रि में बॉलीवुड सॉन्ग्स पर कुछ इस तरह दिखी गरबा करती गर्ल्स किया पूरी रात एन्जॉय (In the Navratri Bollywood Girls Look Like Some Such Garba Girls Have All Night Enjoy)



सूरत (गुजरात). जैसे-जैसे नवरात्रि के दिन बेटे बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही गरबा और डांडिया रास के पांडालों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। सभी कॉलोनी, सोसाइटी और मोहल्ले में शाम होते ही माता की आरती डांडिया में शुरू हो जाती है। वहीं बड़े पार्टी प्लॉट और डोम्स में यूथ्स और कपल की टीम पहुंच जाती है। फिर बॉलीवुड सॉन्ग्स पर सुबह होने तक डांडिया चलता है। पास के लिए इतने रुपए खर्च कर रहे कपल...

परंपरागत ड्रेस : गरबा के लिए ड्रेस का खर्च भी एक हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक है। वहीं, ड्रेस का किराया ही 5000 रुपए तक है।

महंगे पास : सूरत में कई जगह तो युवा एक पास के लिए 500 से 2000 रुपए तक खर्च कर रहे हैं। वहीं लाखों रुपए में पार्टी प्लॉट बुकिंग हो रही है।

कंवेन्शन हॉल में गरबा में झूमे
  • टाइम्स क्लब द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव में गरबा का आयोजन पुरे 9 दिनों तक किया गया है। 
  • इस मौके पर शहर के सरथाणा डोम में इंडोर गरबा का आयोजन किया गया है। इसमें रोज 5 हजार से ज्यादा खेलैया गरबा खेलने आते हैं। 
  • प्रत्येक दिन खेलैया परंपरागत कपड़ों में गरबा खेलकर नवरात्रि उत्सव का आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर शहर के कोने-कोने से लोग गरबा देखने आते हैं। 
  • नवरात्र के 9 दिनों तक बेस्ट गरबा खेलने वाले खेलैयों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जामनगर में आग के बीच खेल गरबा
  • जामनगर में प्राचीन गरबा रास देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। प्राचीन रासोत्सव के बीच भी पौराणिक गरबा की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
  • शहर में रणजीत नगर पटेल समाज के पास पिछले 80 साल से हो रहे पटेल युवक गरबी मंडल के गरबा में काठियावाडी वस्त्रों में सुसज्ज युवकों द्वारा रास प्रस्तुत किया जा रहा है।
  • तलवार रास, मशाल रास और डाकला रास जिसमें आग के बीच में युवकों द्वारा खेले जा रहे गरबा को देख कर लोक आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

Read In English

Surat (Gujarat) As the sons are passing on the Navratri day, the same way the enthusiasm of Garba and Dandiya Ras is increasing. All colonies, societies and localities begin in the evening as soon as the mother starts in Aarti Dandiya. On the big party plot and domes, the team of youths and couples reaches. Then dandiya moves to Bollywood Songs till morning. Couple spending so much money for ...

Traditional dress: The cost of dress for garba is also from one thousand rupees to 20 thousand rupees. At the same time, the cost of dress is up to Rs 5000.

Expensive Pass: In many places in Surat, the youth is spending Rs 500 to 2000 for a pass. At the same time, party plot booking is going on in millions of rupees.

Zoom in Garba in Convention Hall

  • Garba has been organized for 9 whole days at the Navaratri festival organized by Times Club.
  • On this occasion, Indoor Garba has been organized in Saritana Dom of the city. In this, more than 5 thousand games play Garba everyday.
  • Each day, playing games like Garba in traditional clothes are enjoying Navratri festival. On this occasion people come to see Garba from the corner of the city.
  • 9 days of Navratri is being encouraged by rewarding the Best Garba Players.

Jamba Nagar in the middle of the game Garba

  • People are coming from far away to see ancient Garba Ras in Jamnagar. The popularity of the legendary Garba has not diminished even among the ancient rasotsava.
  • In the city, Rasit Nagar Patel society is being presented by the well-equipped youth in Kathiawadi garments in Garba, Garibi Mandal, Patel Youth, which has been in the past 80 years.
  • The people are surprised to see the garba being played by young men in the middle of the fire, including sword races, torch races and posterity.

No comments:

Post a Comment

loading...