Tuesday 26 September 2017

Jio ने की डेली लिमिट समाप्त 1 जी बी डाटा खत्म होने के बाद भी मिलेंगे 4 G स्पीड : अभी जाने


यदि आप जियो सिम यूज कर रहे हैं और आपके 4G डाटा की डेली लिमिट खत्म हो गई है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं।



यदि आप जियो सिम यूज कर रहे हैं और आपके 4G डाटा की डेली लिमिट खत्म हो गई है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। रोजाना मिलने वाला 4G डाटा खत्म होने के बाद भी आप 4G स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं।

दरअसल कंपनी ने कुछ स्पेशल रिचार्ज पैक पेश किए हैं। इन्हें बूस्टर पैक नाम दिया गया है। इन्हीं पैक की मदद से आप 4जी डाटा की डेली लिमिट खत्मत होने के बाद अतिरिक्त डाटा हासिल कर सकते हैं। जियो के 309 रुपए और 399 रुपए के पैक सबसे पॉपुलर हैं। इसमें डेली यूजेज लिमिट 1जीबी है, जिसके बाद स्पी ड घटकर 128 केबीपीएस रह जाती है।

अब यदि आपकी डेली लिमिट खत्म हो जाए तो आप बूस्टर पैक से रिचार्ज करवा सकते हैं। कंपनी ने 11 रुपए से लेकर 301 रुपए तक तक के बूस्टेर प्लाान पेश किए हैं। यह 10 जीबी तक अतिरिक्त डाटा देते हैं, इसका यूज आप बिना किसी डेली लिमिट के कर सकते हैं।
आप कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं
  1. माय जियो एप खोलें। होम पेज पर रिचार्ज में जाकर डाटा बूस्टमर ऑप्श न को चुनें।
  2. यहां आप सभी उपलब्ध बूस्टटर पैक को देख सकते हैं। अपने मनपसंद पैक को चुने और पेमेंट ऑप्शहन पर क्लिक करें।
  3. आप अपने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या पेमेंट वॉलेट के जरिये भुगतान कर सकते हैं।
  4. एक बार पेमेंट हो जाने पर आपका रिचार्ज हो जाएगा और बूस्टकर पैक तुरंत एक्टीववेट हो जाता है।

प्लान देखे-



No comments:

Post a Comment

loading...