मोटोरोला की 45वीं सालगिरह के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने सेल की शुरुआत की है. इसके तहत कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. इनमें कंपनी के पॉपुलर सीरीज Moto 5, Moto G5S, Moto G5 Plus, Moto G5s plua और Moto Z2 play शामिल हैं.
इस सेल में Moto G5s की कीमत में 5,000 रुपये की छूट मिल रही है. यानी आप इसे 9,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. यह सेल 11 अप्रैल तक चलेगी. कंपनी ने ट्विटर पर कहा है 45 साल पहले पहला फोन बनाया गया था.
अमेजॉन की इस सेल में डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इनमें एक्स्चेंज ऑफर भी है जिसके तहत पुराना स्मार्टफोन एक्स्चेंज करके 12,398 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा कई बैंकों के कार्ड पर EMI ऑप्शन मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि 45 साल पहले यानी 1973 में मोटोरोला ने पहली बार पोर्टेबल टेलीफोन का डेमोंस्ट्रेशन किया था जिसे बाद में पहले कमर्शियल स्मार्टफोन का दर्जा दिया गया. इसे Motorola DynaTAC 8000x के नाम से जाना गया.
अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर Moto G5 भी डिस्काउंट पर उपलब्ध है और आप इसे 8,420 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 11,999 रुपये है. Moto G5 Plus को आप 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं और इसकी असल कीमत 15,999 रुपये है. Moto G5s Plus की असल कीमत 16,990 रुपये है जिसे आप 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
मोटोरोला के मिड रेंज स्मार्टफोन Moto Z2 Play की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर भी छूट मिल रही है. अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर इसकी असल कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन इसे आप 20,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
No comments:
Post a Comment