शादी के बाद दुल्हनों को अब स्वास्थ्य विभाग खास तोहफा देगा। नव विवाहिताओं को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किट दी जाएगी। जिसमें श्रृंगार के साथ ही परिवार नियोजन के संसाधन भी होंगे। शासन की तरफ से पहली खेप आ आ गई है। जिसमें दो हजार से अधिक किट हैं। इनको आशा की मदद से नव विवाहिताओं को दिया जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से यह किट महिलाओं को दी जाएगी। इसमें श्रृंगार का सामान है। परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने वाले पम्फ्लेट भी होंगे। गर्भनिरोध गोलियां रखी गई हैं। साथ ही महिलाएं खुद गर्भावस्था की जांच कर सकें, इसके लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी रखी गई है। सीएमओ डॉ. वीके शुक्ल ने बताया कि दो हजार 62 किट आ गई हैं। इसे ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जा रहा है। आशा अपने-अपने इलाके में नवविवाहिताओं को यह किट देंगी।
by-livehindustan
No comments:
Post a Comment