Saturday, 26 May 2018

जंक फूड से बढ़ती है नाक व कान की बीमारियां

Image result for जंक फूड

संवाद सहयोगी, जाहू : स्वस्थ रहने के लिए संतुलित व पौष्टिक भोजन लेना अति आवश्यक है। अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। यह बात भोरंज उपमंडल के तहत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ कर्ण ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में जंक फूड खाने की आदत बन गई है जोकि स्वास्थ्य के लिए जानलेवा बन सकती है। उन्होंने बच्चों को कुरकुरे व अन्य वस्तुओं से होने वाले नुकसान से सचेत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में दांत, नाक, पेटदर्द व कान की बीमारियां बढ़ रही हैं। इसके पीछे स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों की लापरवाही है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह दिन में दो बार ब्रश करें तथा हाथ धोकर खाना खाए। 
Image result for संतुलित व पौष्टिक भोजन
डॉ भावना ने भी बच्चों को संतुलित व पौष्टिक भोजन के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। इस दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरवाड़ में 28 व माध्यमिक पाठशाला में 34 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पाठशाला झंडवीं, बैलग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबोह, डिडवीं टिक्कर, मनोह, जाहू में भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया है। स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का वजन जांचा और ऊंचाई मापी। इस दौरान फार्मासिस्ट कमलराज, एएनएम अनीता देवी, मुख्याध्यापिका वीना देवी, टीजीटी पवन रांगड़ा, कला अध्यापक रमेश चंद, शिल्पा व केसरी देवी भी उपस्थित थी।

by-jagran

No comments:

Post a Comment

loading...