Friday 1 December 2017

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका, बसपा की भी हुई वापसी (UP election special news BJP on fire, BSP back again)

यूपी निकाय चुनाव :-


यूपी के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को जबरदस्‍त सफलता मिली है. 16 में से 14 मेयर पद पर बीजेपी  ने कब्‍जा कर लिया है, जबकि दो सीटें बसपा के खाते में गई हैं.2012 में मेयर चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं.इस बार चार नए नगर निगम जुड़ गए हैं. साथ ही नगर निगमों और नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने झंडे गाड़े हैं, लेकिन बात है कि बीएसपी की वापसी जो इस चुनाव पर नंबर दो पर है. सपा तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर खिसक गई है. 



यह भी पढ़े  :-



 यूपी निकाय चुनाव : बाराबंकी में वोटरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज :-


पुलिस ने यूपी के बाराबंकी में मतदाताओं पर लाठियां बरसाई. यहां पर पुलिस का रौद्र रूप देखने को मिला. पीर बतावान वार्ड नंबर 26 में पुलिस ने मतदाताओं पर लाठिया भांजी और कई कुर्सियो को भी 
तोड़ा. पुलिस बल ने बूथके पास बिना चेतावनी दिए दौड़ा-दौड़ा कर वोटर्स की पिटाई की. मतदाताओं में आक्रोश व्याप्त है. जनता ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह शहर के नगर कोतवाली स्थित पीर बतावन के वार्ड नंबर 26 का मामला है। 

No comments:

Post a Comment

loading...