Friday 27 October 2017

पेट्रोल मिलेगा 43 रुपये लीटर, अगर सरकार माने ये बात


पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये घटा दी। कुछ राज्यों ने भी वैट में कटौती कर दी है। 


पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम आदमी को बड़ी राहत देने के लिए एक सुझाव है. उन्होंने आजतक के मुंबई मंथन कार्यक्रम में सुझाव दिया कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाया जाना चाहिए। अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के तहत आ जाता है, तो आम आदमी को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा. ईंधन की कीमतें मौजूदा कीमतों से लगभग आधी हो जाएंगी. आगे जानिए कैसे होगा ये- 


अगर जीएसटी परिषद पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत ला देती है, तो इस पर ज्यादा से ज्यादा 28 फीसदी टैक्स ही लगाया जा सकता है।  28 फीसदी टैक्स लगने की सूरत में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 43 रुपये के करीब पड़ेगा. वहीं, 1 लीटर डीजल आपको 41 रुपये के करीब पड़ सकता है। 







No comments:

Post a Comment

loading...