Friday 27 October 2017

ऐसे हो सकती तेल की कीमतों में कमी:

4 सितंबर को इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक ऑयल कंपनियां एक लीटर पेट्रोल के लिए 26.65 रुपये चुकाती हैं. डीलर को वह 30.13 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचते हैं. इसमें डीलर 3.24 रुपये अपना कमीशन जोड़ता है। 


नोट : पेट्रोल और डीजल की कीमतें आईओसीएल के सितंबर के डाटा के आधार पर है. इसलिए ये मौजदूा कीमतों से अलग हो सकती हैं। 

इस तरह 33.37 रुपये में एक लीटर पेट्रोल तैयार हो जाता है, मौजूदा व्यवस्था में 19.48 रुपये की एक्साइज ड्यूटी (दो रुपये की कटौती करने के बाद प्रभावी ड्यूटी) और 14 रुपये के करीब आप वैट भरते हैं. इससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 66 रुपये के पार पहुंच जाती है। 

जीएसटी के तहत


जीएसटी के तहत अगर 28 फीसदी भी टैक्स लगाया जाता है, तो आपको करीब 9.42 पैसे के करीब जीएसटी चुकाना होगा. इस तरह 33.37 रुपये के साथ जीएसटी जोड़ेंगे, तो आपको एक लीटर पेट्रोल 42.79 के करीब पड़ेगा। 


No comments:

Post a Comment

loading...