Wednesday 20 December 2017

तुलसी और शहद का यह नुस्खा जो रखेगा 7 बड़ी बीमारियों दूर


तुलसी के पत्ते बहुत सारी बीमारियों के लिए फायदा करते हैं, और ऐसे ही शहद भी काफी सारी बीमारियों में फायदा करता है, लेकिन अगर आप इसे मिक्स करके लें तो ये और भी अच्छा हो जाता है। 
तुलसी की पत्तियां ही नहीं लकड़ी, छाल, फूल, जड़ सब हमारे काम आता है, चाय में डालकर तो सभी पीते हैं और इसके फायदे भी पता ही हैं, लेकिन इसके अलावा इन्हें सब्जी और दाल में डालकर खाने से आंखें तेज होती हैं, तुलसी के पत्ते चबाने के लिए मना किया जाता है।  क्योंकि इसमें जो लेड होता है वो दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इन्हें पानी में या खाने में डालकर खाते हैं। 
शहद भी एक इसी तरह का त्तव है जो काफी समय तक या शायद कभी भी खराब नहीं होता अगर इसे अच्छे से रखा जाए तो, इसी से मालुम चलता है कि ये कितना फायदेमंद हो सकता है, शहद को पेट से रिलेटेड बीमारियों, सर्दी में, स्किन का ठीक रखने के लिए और बहुत सारी दवाइयों में यूज किया जाता है, अब अगर इन दोनों को साथ में मिलाकर लिया जाए तो ये घोल और भी फायदा कर सकता है, इसमें दोनों के अच्छे गुण मिल जाते हैं, ये मिक्स 7 बड़ी बीमारियों दूर रखता है। 

No comments:

Post a Comment

loading...