Wednesday 10 January 2018

बादाम के ऐसे अचूक प्रयोग जिनको अपनाकर आप अपने स्वास्थ में लायेगे अश्चार्जनक बदलाव, सर्दी के लिए रामबाड है बादाम

1- आँखो की रोशनी बढ़ाने के लिए बादाम का उपयोग करे इस प्रकार से और देखेंगे अश्चार्जनक लाभ-


बादाम कि  गिरी 100 ग्राम, मिश्री १०० ग्राम, सौंफ  100 ग्राम इन सबको एक साथ पीसकर रात में सोते समय 100 ग्राम दूध के साथ लगातार 40 दिनों तक खाइये आप देखेंगे अपनी नज़र में अश्चार्जनक फायदे और साथ ही आप के दिमाक की थकन मिटाने में भी होगा सहायक।  

2- मात्र एक हफ्ते में दूर करे तोतलेपन की समस्या-

बादाम कि  गिरी 50 ग्राम, चाँदी वर्क 10 ग्राम लौंग, पिस्ता 20 ग्राम, दालचीनी 100 ग्राम, शुद्ध केसर 1 ग्राम इन सबको महीन कर ले फिर इसमें 150 ग्राम शहद  मिलकर दिन में 6 बार खिलाये और तोतलेपन से एक हफ्ते में  पाये छुटकारा।  

3- तेज दिमाक पाने के लिए बादाम का प्रयोग करे इस तरह-

10  बादाम को रात को पानी में भिगोकर रख दे और सुबह बादाम के छिलका उतारकर महीन पीस ले। 10 ग्राम मिश्री कर 1 महीने तक रोज इसका सेवन करे। आपका दिमाक पहले से चुस्त और तन्दुरस्त होगा। 


इन महत्वपूर्ण और सरल उपायों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और comment में जरूर बताये की आपको किस समस्या से जुडी जानकारी पाना चाहते है।  



No comments:

Post a Comment

loading...