Saturday 6 January 2018

अपनाये ये सरल और सुरक्षित उपाय और पाए घने और लम्बे बाल-पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे


बाल गिरना रोकने के लिए अपनाये यह सरल उपाय 

नीम की साफ की हुई पत्तियां और बेर की पत्तियां एक एक मुट्ठी लेकर आधा लीटर पानी में ड़ालकल थोड़ी देर तक उबालें ! जब पानी थोड़ा कम हो जाये तो उतर कर छान ले ! इस पानी से बल गीले करके थोड़ी देर जड़ो को मसले फिर पानी से धो लें। दो २-३ सप्ताह में बल झड़ना बंद हो जायेगें। 

जाने बाल काले करने के ये अचूक उपाय:-



(१)  मेहँदी की पत्तिया और आवंला, थोड़े से दूध में पीस कर बालो में लगाएं तथा एक घंटे बाद गर्म पानी से सर धोयें।  यह किर्या सप्ताह में २-३ बार करें अधपके  बाल जड़ से काले  हो जायेंगे।  

(२ ) आंवले  को नीबू के रस में पीस कर पीस कर बालो की जड़ो में लगाने से बालो का पकना रुकता है व लम्बे घने हो जाते है. और भागरे के रस से सिर  को धोएं।  


No comments:

Post a Comment

loading...