Friday 5 January 2018

IED ब्लास्ट में चार पुलिस वाले शहीद हुआ जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला-पढ़े पूरी खबर


जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में गश्त के दौरान चार पुलिसकर्मी IED ब्लास्ट में शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोटक आतंकियों ने 'छोटा बाजार' और 'बड़ा बाजार' के बीच एक दुकान के पास प्लांट किया था।  पुलिसकर्मी अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल को देखते हुए इलाके में गश्त कर रहे थे। 

सोपोर में 6 जनवरी, 1993 को 50 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे। इसी घटना के विरोध में अलगाववादियों ने आज सोपोर बंद कर रखा है। बंद की वजह से इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था. सूत्रों के मुताबिक इसी कारण आतंकियों ने यहां बम प्लांट किया था।  विस्फोट की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालत का जायजा लेने के लिए सोपोर पहुंचे हैं। 

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर चार जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों के परिवार के लिए सांत्वना जाहिर की। 

No comments:

Post a Comment

loading...