Saturday 2 December 2017

डॉक्टरों ने आपरेशन किया तो इस व्यक्ति के पेट से 'खजाना' निकला!

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मानसिक रोगी के पेट से निकले 72 सिक्के निकाले, दुर्लभ रोग मेटलोफगिया से पीड़ित था मरीज :-

नासिक :-
मानसिक बीमारी अन्य समस्या का कारण भी बन सकती है। ऐसा एक मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले में सामने आया है। मानसिक रोग से पीड़ित एक व्यक्ति का जब आपरेशन किया गया तो उसके के पेट से ढेर सारे सिक्के निकले 




पालघर जिले में गुरुवार को 50 साल के एक आदिवासी व्यक्ति के पेट का आपरेशन करके डॉक्टरों ने 72 सिक्के निकाले डॉक्टरों के अनुसार मानसिक बीमारी के कारण यह व्यक्ति लंबे समय से सिक्के निगलता रहा|


यह भी पढ़ें :-



मध्‍यप्रदेश में एक आदमी के पेट से निकले 263 सिक्‍के, शेविंग ब्‍लेड और कांच के टुकड़े आपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख डॉ अमित केले ने बताया कि कृष्ण सोमलया सांबर दुर्लभ रोग मेटलोफगिया से पीड़ित था।  इस रोग के मरीजों में धातु की चीजें निगलने की प्रवृत्ति होती है उन्होंने बताया कि सांबर पालघर के तलसारी तालुका में थोराटपाडा का निवासी है। 

No comments:

Post a Comment

loading...